टाटा स्टील की अतिक्रमणकारी नीतियों के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया
तिलका माझी शहीद स्मारक समिति के द्वारा आज 4 सितंबर को तिलका माझी चौक, डिमना में टाटा स्टील की अतिक्रमणकारी नीतियों के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. समिति के सदस्यों ने बताया, “अखबार में माध्यम से हमलोगों को पता चला कि तिलका माझी चौक डिमना स्थित बाबा तिलका माझी मूर्ति को हटाने के लिए जिला प्रशासन को लिखित रूप से दिया गया है.”
ज़ुल्म की शिकार बेटियों को कब तक मिलेगा इंसाफ़ ? Justice for Ankita Dumka |
टाटा स्टील उसे ठेला-खोमचा समझकर जब चाहें तब हटा देना चाहती है-समिति
वक्ताओं ने कहा कि बाबा तिलका माझी की प्रतिमा अतिक्रमणकारी नहीं है.उसपर बुलडोजर चला कर हटाने की कोशिश सफल नहीं हो सकती. टाटा स्टील उसे ठेला-खोमचा समझकर जब चाहें तब हटा देना चाहती है. तिलका माझी झारखंडियों की पहचान है. इनके अस्तिव को तिलका माझी चौक से मिटने नहीं दिया जाएगा. बाबा तिलका माझी की आदमकद मूर्ति बहुत जल्द यहां लगेगी.
टाटा स्टील की जमींदारी वाली मानसिकता नहीं चलने दी जाएगी
वक्ताओं ने कहा कि पांचवीं अनुसूची जिला के अंतर्गत टाटा स्टील की जमींदारी वाली मानसिकता नहीं चलने दी जाएगी। इसे पारम्परिक तरीके से ग्राम सभा की सहमति के निर्माण किया गया है. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की धरती में एक महापुरुष का अपमान नहीं होने देंगे. टाटा स्टील ने डिमना बांध में 130 एकड़ जमीन अतिक्रमण किया है, उसका क्या ?
हवा में 50 मिनट तक लटकती रही ‘झारखंड सरकार’,तीन बसों को एयरपोर्ट पर तैनात किया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!