जमशेदपुर से आज कई कॉलेजों में शिक्षक दिवस मनाया गया. ग्रेजुएट कालेज बीएड विभाग के छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया। इसकी मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. मुकुल खंडेलवाल थी। प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। किसी भी समाज में शिक्षकों का स्थान बहुत ऊंचा है. भारतीय परंपरा में गुरु को भगवान से भी बड़ा कहा गया है. किसी का शिक्षित होना एक पीढ़ी का शिक्षित होना है. बीएड के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल का स्वागत किया।
शिक्षक दिवस के याद में केक काटकर उत्सव मनाया
प्राचार्य ने अपने भाषण में कहा सही मार्ग दिखाने वाला ही शिक्षक होता है। शिक्षक के बिना कोई भी शिक्षित नहीं हो सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य| ने अपने शिक्षक को याद करते हुए उन्हें प्रणाम किया। इसके अलावा बीएड की छात्राएं सुरभी गुप्ता, रितिका गोयल, सोनी, रुचि काजल, शेफाली समद, गंगा सहिस, स्नेहा, लवली, झरना, सरोज, रूबी, रतन प्रिया झा, मेघा, पूजा, संगीता, मौमिता, संगीता, ज्योति, उपस्थित थी. मंच का संचालन निकिता कुमारी और जानवी शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नगमा परवीन ने किया।
कार्यक्रम में डॉ अपराजिता, डॉक्टर पूनम ठाकुर, प्रीति सिंह, इंदू सिन्हा, डॉक्टर मीनू वर्मा, श्वेता दुबे, प्रियंका कुमारी, प्रेमलता, दीपिका कुमारी, डॉ श्वेता बागडे, माधवी, सरिता उपस्थित थी. बीएड की छात्राओं द्वारा विभाग में शिक्षक दिवस के याद में केक काटकर उत्सव मनाया। इस अवसर पर बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेगराज एवं बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने भी शिक्षक के महत्व को विस्तार से बताया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!