बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही राजधानी दिल्ली का दौरा करेंगे। सीएम नीतीश 5 सिंतबर की शाम को दिल्ली रवाना होंगे।अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे और विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।बिहार में बीजेपी से अलग होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं।ऐसे में नीतीश के दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं।
नीतीश कुमार कांग्रेस, एनसीपी, डीएमके, टीएमसी, सपा, वाम दल आदि के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।एनडीए में रहते हुए नीतीश कुमार को कई बार दिल्ली बुलाया गया लेकिन उन्होंने इससे किनारा कर लिया।इसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का डिनर प्रोग्राम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण, नीति आयोग की बैठक और अमित शाह की राज्यों के सीएम के साथ बैठक शामिल है।
नीतीश कुमार अपनी पीएम पद की दावेदारी को लेकर विपक्षी दलों की भी राय जानना चाहते हैं। जिस तरह से बीते दिनों तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव पटना आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को लेकर असहज हो गए, उसे जदयू के पूर्व अध्यक्ष को करारा झटका लगा है।गुरुवार को कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने साफ कहा है कि देश में नरेंद्र मोदी का विकल्प कांग्रेस और राहुल गांधी है।
कांग्रेस के बिना कोई फ्रंट बीजेपी के खिलाफ नहीं बन सकता।थर्ड फ्रंट कई बार बना और विफल हुआ।नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर मिश्रा ने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने नेताओं को शीर्ष पद पर देखना चाहता है JDU कार्यकर्ता भी कह रहे हैं तो उनका हक है लेकिन सीएम नीतीश खुद पीएम कैंडिडेट को लेकर अपनी बातों को रखा है।2024 में विपक्ष का चेहरा कौन होगा इस पर फैसला होना बाकी है।राहुल गांधी विपक्ष के सबसे बड़े नेता हैं।
यह भी पढ़ेगी :- हिंदुस्तान स्काउट व गाइड के झारखण्ड प्रदेश सचिव बने अमित मोदक
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!