जमशेदपुर से एक बड़ा मुद्दा जंगलों की सुरक्षा को लेकर है. आजकल आए दिन जंगलों पर कई खतरे की खबर सामने आती है. कभी पेड़ो को काट दिया जा रहा है, तो कभी जंगली-जानवरों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है. अब दलमा के जंगलों की सुरक्षा में लगे वनरक्षी हाईटेक हो गए है। वन विभाग को कई अत्याधुनिक उपकरण मिले हैं। इनमें ड्रोन से लेकर हाइटेक कैमरा और सुरक्षा के सामान शामिल है। आरसीसीएफ रवि रंजन ने सभी उपकरण वनरक्षियों को सौंपे।
इन सारे उपकरणों से होगी जंगल की सुरक्षा
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल को 28 वर्ष हो चुके है। यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर वन विभाग के पास अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है। इन उपकरणों से प्रकृति और दलमा में रहे रहे जानवरों की सुरक्षा करने में आसानी होगी। डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि इन सारे उपकरणों से जंगल की सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब ड्रोन से जंगलों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सभी वनरक्षियों को मोबाइल और वाहन भी उपलब्ध कराए गए है।
शुक्रवार को मानगो स्थित वन विभाग के सभागार में यह सारे उपकरण वनरक्षियों को सौंपे गए। इस कार्यक्रम के दौरान सिंहभूम मंडल के क्षेत्रीय मुख्य वनसंरक्षक रवि रंजन, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, प्रशिक्षु आईएफएस एके वर्मा और रेंज अफसर दिग्विजय सिंह व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। शायद इससे जंगलों पर बढ़ रहे लगातार खतरे को कम किया जा सकेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!