बैठक में नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर भी रहे मौजूद
जिला कृषि कार्यालय के सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी की अध्यक्षता में नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर के साथ कृषि निर्यात एवं कृषि विपणन सह पोस्ट हार्वेस्ट आधारभूत संरचना का विकास योजना के कार्यान्वयन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम ने कहा कि एक ऐसा प्लान तैयार किया जाय, जिससे किसानों को लाभ हो। इस दौरान सभी विभागों के पदाधिकारियों को कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी अवसर पर कोल्ड रूम का 24 घंटा संचालन हेतु जेनरेटर एवं सोलर लाईट अधिष्ठापन पर चर्चा की गई।
बैठक में इन बिंन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई
- Bicycle (10 in 606 Rural Haat)
- Durable Vev Crate for Bicycle
- Veg Cart Paddle Tricycle
- Durable Veg Crate for Tricycle
- Veg Cart-E Rickshaw
- Durable Veg Crate For E Rickshaw
- Cold Room (APMC)
- Cold Room (Rural Haat)
- Crate in Cold Rood (50 in each)
बैठक में पणन सचिव, कृ.उ.बा.स, जमशेदपुर, पणन सचिव, कृ.उ.बा.स चाकुलिया, उप परियोजना निदेशक आत्मा, एवं एफपीओ के प्रतिनिधि जैसे घाटशिला प्रगतिशील प्रा. कं. लि0/ ए.एस.एस.एन, रांची/ पटमदा प्रोग्रेसिव एग्रो प्रोडयूसर कं. लि, जी.एल.एम.यू.पी.सी.एल, गुड़ाबांदा तथा अन्य ने भाग लिया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!