सबसे पहले अंकिता की याद में दो मिनट का मौन रखा गया
झारखंडी समाज के द्वारा पिछले दिनों दुमका में बहन अंकिता के निर्मम हत्या और रांची में भाजपा नेत्री द्वारा आदिवासी बेटी सुनीता खाखा को 8 सालों से बंधक बनाकर उसके साथ जघन्य अपराध किये जाने खिलाफ आज 31 अगस्त को बिरसा चौक, साकची गोलचक्कर में विरोध-प्रदर्शन किया गया.
भाजपा से बेटियों को बचाओ
इस दौरान झारखंडी समाज के वक्ताओं ने बताया कि भाजपा नेत्री सीमा पात्रा द्वारा आदिवासी बेटी सुनीता खाखा को जो 8 साल कैद कर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, इससे भाजपा का दोहरा चरित्र झलकता है. सुनीता खाखा का पहले का फोटो देखने से लगता है वह विकलांग नहीं थी, लेकिन उसके साथ जो 8 साल तक किया गया, उसका नतीजा यह हुआ कि सुनीता को आगे चलने के लिए पीछे तरफ से चलना पड़ रहा है. उससे पेशाब पिलाया जाता था. गरम तवे से जलाया जाता था. मारकर दांत तोड़ दिए गए हैं. और सब करने वाली भाजपा के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की झारखंड प्रभारी सीमा पात्रा हैं. यह सब देखकर तो यही लगता है कि भाजपा से बेटियों को बचाओ.
भाजपा के लोग साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगे रहते हैं
झारखंडी समाज के लोगों ने कहा, कि बहन अंकिता के मामले को लेकर भाजपा के नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. राज्य में जगह जगह कार्यक्रम किया जा रहा है. सब ठीक है. होना भी चाहिए, लेकिन वही जब एक भाजपा नेत्री एक आदिवासी बेटी के साथ 8 साल से अमानवीय व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आता है, तो वहां ये लोग चुप्पी साध लेते है. क्योंकि इनलोगों को किसी से कोई हमदर्दी नहीं है. इनका सिर्फ और सिर्फ एक ही काम है कि ये लोग समाज में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगे रहते हैं. छाती पीटने के लिए इनलोगों को आरोपी मुसलमान होना चाहिए. या तो फिर पीड़िता उच्च जाति की होनी चाहिए.
Rajiv Gandhi Rural Olympic Game 2022 | Latest Updates | Mashal News
फास्टट्रैक कोर्ट बनाकर आरोपियों को मिले सज़ा
झारखंडी समाज के लोगों ने सरकार से मांग किया दोनों घटनाओं में आरोपियों को फास्टट्रैक कोर्ट बनाकर कानून सम्मत जल्द से जल्द सजा दी जाए. साथ ही आम जनों से खासकर युवाओं से अपील की गई कि प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन आवेश में आकर किसी से अमानवीय व्यवहार न करें.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से लक्ष्मी पूर्ति, कृष्ण लोहार, अजित तिर्की, दीपक रंजीत, राजश्री नाग , उपेन्द्र बानरा , आकाश गागराई , रवि सवैयाँ , शरस्वति सवैयाँ , बीरसिंह गुइया, मंथन, साजिद कमाल, कमर खान, दिलीप कुमार महतो, गणेश राम, शंकर नायक, गौतम बोस, बादल धोरा, इरकन तिर्की, अमर सेंगेल, गोमिया सुंडी, कुमार दिलीप, आनंद कुमार आदि लोग मुख्यरूप से उपस्थित थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!