स्थानीय स्तर पर उपलब्ध उच्च पोषणयुक्त शाक-सब्जी के खानपान को बढ़ावा देने के लिए करें प्रोत्साहित, उचित शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए पोषणयुक्त भोजन जरूरी-विजया जाधव
उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिले में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाए जाने को लेकर बुधवार को सभी सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक की गई। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह का थीम महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा; पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता के साथ जल संरक्षण एवं प्रबंधन तथा आदिवासी क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपारिक खान पान है। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों में सही पोषण के प्रति जागरूकता आए, इसके लिए जरूरी है कि ग्राम, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को जनभागीदारी का रूप दें।
पौष्टिक आहार का महत्व
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने जानकारी दी कि पोषण माह के दौरान जिला परियोजना, पंचायत एवं आंगनबाड़ी स्तर पर पोषण माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोषण रैली, प्रभात फेरी निकाली जानी है। पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में गर्भवती माताओं के साथ पूरे परिवार को जानकारी दी जानी है तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध शाक-सब्जी एवं फल में पाये जाने वाले विटामिन के बारे में जानकारी दी जानी है। 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में लम्बाई, वजन एवं बाहु माप, साथ ही साथ SAM एवं MAM बच्चों की पहचान कर नजदीकी कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती कराकर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करानी है।
सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सुपोषण दिवस मनाया जाना है
आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली, तिरंगा थाली, फल, सब्जी, दाल एवं अन्य पोषण युक्त खाद्य पदार्थ की प्रदर्शनी कर ग्रामवासियों में नियमित उपयोग के लिए जागरूकता लाना और स्लोगन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाना है। आंगनबाड़ी केंद्रों, घरों एवं विद्यालयों में पौधरोपण अभियान जिसमें पोषण वाटिका/न्यूट्री गार्डन प्लांटेशन तथा स्वयं सहायता समूह के बीच बैठक कर न्यूट्री गार्डन के विषय में जागरूकता लाना साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सुपोषण दिवस मनाए जाने जैसे कई जागरूकता कार्यक्रम पूरे सितंबर माह में आयोजित किए जाएंगे।
Rajiv Gandhi Rural Olympic Game 2022 | Latest Updates | Mashal News
स्तनपान के फायदे
घर भ्रमण के दौरान साहिया एवं ए०एन०एम० के द्वारा स्तनपान के फायदे के विषय में महिलाओं एवं उनके परिवार को जानकारी दी जानी है तथा स्तनपान क्यों जरूरी है, इसके लिए विशेष रूप से जागरूक करना है। ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, JSPLS एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग एवं समन्वय से तिथिवार जागरूकता कार्यक्रम को सूचारू रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
वर्चुअल बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ तथा अन्य सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी जुड़े।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!