जमशेदपुर में आज 30 अगस्त में यानि मंगलवार को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन रोटारैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज एवं रोटारैक्ट क्लब ऑफ सोशल क्रू (एनएसयू) के सहयोग मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खून देने वाला जान बचाकर पुण्य का भागी तो बनता ही है, अपनी सेहत भी चुस्त-दुरुस्त रखता है। ज्यादातर लोग रक्तदान के बाद बेहतर महसूस करते हैं। खून को बनाया नहीं जा सकता है, उसे केवल रक्तदाता से ही प्राप्त किया जा सकता है।
शिविर में काफी बढ़चढ़ कर छात्र छात्राओं ने भाग लिया
भारत में हर दो सेकेंड में एक व्यक्ति को खून की जरूरत पड़ती है। थैलेसीमिया, कैंसर रोगियों और हादसे में शिकार व्यक्तियों को तुरंत खून चढ़ाने की दरकार होती है। ऐसे में दान में दिया गया हर यूनिट खून किसी न किसी की जान बचाने का काम आता है। जीवनदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं हो सकता है। शिविर में काफी बढ़चढ़ कर छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से रोटारैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज के आदित्य राज, हिमांशु कुमार, सना वकील, रोहित राव, विकास, दशीश और हर्ष एवं रोटारैक्ट क्लब ऑफ सोशल क्रू (एनएसयू) के आरती, मोनिक, अरजमन माज, फहद, देवराज, जय इत्यादि का योगदान रहा। इस रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं के बीच रक्तदान करने की सोच को बढ़ाना था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!