जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय की ओर से रविवार को बाढ़ पीड़ित सेवक सम्मान समारोह का आयोजन बारीडीह विधानसभा कार्यालय में किया गया. 20 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक जमशेदपुर शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ जाने से सैकड़ों घर-परिवार को काफी नुकसान हुआ था. बाढ़ के दौरान के पूवी विधानसभा क्षेत्र के छायानगर, कल्याणनगर, मुर्गापाड़ा, गौतमबिहार, लकड़ीटाल, नागाडुंगरी, भोजपुरी कॉलोनी, मीरा पथ, संथाल बस्ती आदि क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसने के बाद विधायक सरयू राय के निर्देश पर एवं बस्तीवासियों के द्वारा राहत का कार्य किया गया. पीड़ित परिवारों तक कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पहुँचाने का कार्य किया गया था. जलमग्न हुए घरों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया था.
इस विपरीत परिस्थितियों में जिन-जिन लोगों एवं संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत पहुँचाने का कार्य किया गया था. उन सभी लोगों को विधायक सरयू राय द्वारा सम्मान-पत्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया गया.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राय ने कहा
समाज में जब-जब संकट आया है, समाज के लोगों के द्वारा ही एकजुट होकर समाधान किया गया है. समाज के जागरूक होने से बड़े से बड़े समस्याओं का समाधान असानी से किया जा सकता है. उन्होेंने कहा कि रात में जब हम बागुनहातु, नागाडुंगरी, कल्याणनगर, भोजपुर कॉलोनी में पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने गया तो देखा कि वहां के स्थानीय नागरिकों के द्वारा स्वंय ही कई स्थानों पर भोजन बनाकर पीड़ित परिवार को दिया जा रहा था. राय ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए हमारे द्वारा जो भी राहत कार्य किया गया. उसमें बस्तीवासियों का अहम योगदान रहा. उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति जैसे ही सामान्य हुई.जिला के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है.
ज्ञात हो कि बाढ़ के समय विधायक राय ने अपने विधानसभा कार्यालय में पीड़ित परिवारों के लिए रसोई खोलकर हजारों भोजन पैकेट जैसे इडली, चुड़ा गुड़, खिचड़ी, पुड़ी सब्जी क्षेत्र में बांटा गया.बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद राय द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पीड़ित परिवारों से मिला एवं उनके समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राय ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया
क्षेत्र के लोगों को जब भी कोई समस्या आती है तो आप निःसंकोच हमें सूचित करे, यथासंभव समाधान किया जायेगा. इस अवसर पर केन्द्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, निजी सचिव सुधीर कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, कुलविन्दर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, राजेश कुमार, राजेश झा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, भुईयाँडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष चार्ली लाजर्स, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, महेश तिवारी, चन्द्रशेखर राव, वन्दना नामता, काकुली मुखर्जी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अभय कुमार सिंह सहित सैकड़ों सम्मनित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!