जमशेदपुर: बलात्कारी हत्यारों की गुजरात रिहाई और जातिवादी शिक्षक की पिटाई से बच्चे की जालौर में मौत का प्रतिवाद कार्यक्रम सम्पन्न
आज बिरसा चौक साकची गोलचक्कर पर साझा नागरिक मंच की ओर से गुजरात सरकार द्वारा 15 अगस्त को बलात्कार सह हत्या के 11 सजायाफ्ता अपराधियों की रिहाई और जालौर ( राजस्थान) में अलग मटके से पानी पी लेने के कारण दलित बच्चे की सवर्ण शिक्षक के द्वारा क्रूर पिटाई से मौत के प्रतिवाद में कार्यक्रम किया गया ।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में मुस्लिम विरोधी दंगे के वक्त अपनी सुरक्षा के लिए अपने गाँव छोड़कर भागते बिलकिस बानो के बच्चे और अन्य परिजनों की दंगाइयों ने हत्या कर दी थी और बिलकिस का सामूहिक बलात्कार कर मरा समझ छोड़ दिया था । बिलकिस ने मुकदमा लड़ा और 11 बलात्कारियों सह हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा हुई । इस 15 अगस्त को गुजरात सरकार ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया । इन अपराधियों के रिहा होने पर कुछ लोगों ने उनका सामूहिक अभिनन्दन किया । बलात्कारियों और हत्यारों की समयपूर्व रिहाई और उनका अभिनन्दन बलात्कार और हत्या के अपराध को प्रोत्साहन के समान है ।
बलात्कारी और हत्यारी मानसिकता का मनोबल बढ़ना हर समाज के लिए खतरनाक
कानूनी तौर पर इस आदेश पर केन्द्र सरकार की सहमति लेनी आवश्यक थी । बिना सहमति लिए रिहाई अवैध है । और अगर केन्द्र सरकार की सहमति गोपनीय तौर पर मिली है तो केन्द्र सरकार भी हत्यारों और बलात्कारियों की रिहाई के अनैतिक स्त्रीविरोधी फैसले का साझेदार है । प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की चुप्पी निन्दनीय है । इन अपराधियों की रिहाई का आदेश वापस लेकर उन्हें अंतिम क्षण तक जेल में रखना चाहिए ।
जालौर राजस्थान में 9 वर्ष के दलित बच्चे की सिर्फ इस कारण शिक्षक द्वारा जानलेवा पिटाई की गयी कि उसने उस सवर्ण शिक्षक की मटकी से पानी पी लिया था । प्यासे बच्चों तक को पानी पी लेने पर अपराधी मान लेनेवाली मनुवादी जातिवादी मानसिकता संविधान में दर्ज छूआछत के निषेध के प्रावधान पर हमला है , मानवीय संवेदना पर आघात है । ऐसे शिक्षक को नौकरी से तत्काल बर्खास्त करना और तीव्र सुनवाई कर सजा दिलाना आवश्यक है ।
इस कार्यक्रम को अपने सहभाग और समर्थन से सफल बनाने में सुजय राय , रामकवीन्द्र सिंह , मंथन , सुखचन्द्र झा , अशोक शुभदर्शी , मुरारी प्रसाद , रामबचन , देवाशीष , मनोहर मंडल , सुरेश प्रसाद , गणेश राम , सुरेश प्रसाद , कुमार दिलीप , दीपक रंजीत , तौहीद्दुल हसन , सुनील हेम्ब्रम , शंकर नायक , लिली , श्यामली राय , राजश्री , श्याम किशोर , विमल किशोर , उदय हयात , अमरेन्द्र कुमार , जितेन्द्र शर्मा , सुमित राय , डी एन एस आनन्द, रूस्तम ,उजागिर समदर्शी , सुनील विमल ,उपेन्द्र बानरा , सोनी देवगम, सुरजीत सिंह ,गौतम बोस , अवधेश कुमार आदि की भूमिका रही ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!