कब्रिस्तान में हो रहे कथित अवैध निर्माण एवं उसके अन्दर खुलने वाले शिक्षण संस्थान, सभागार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के निर्माण पर रोक लगाने के सम्बन्ध में ज्ञापन-अमित अग्रवाल
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज जिले की उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया। इस सम्बन्ध में प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा, ‘विगत वर्ष समाचार पत्रों में दिनांक 12 अप्रैल 2021 को एक इमारत का निर्माण कराए जाने सम्बन्धी खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें कहा गया था कि वहां कब्रिस्तान कमिटी के द्वारा कार्यालय, सभागार और शैक्षणिक संस्थान का सञ्चालन होगा, जिसके तुरंत बाद हमने साकची कब्रिस्तान में 90 लाख रूपए की लागत से बहुमंजिला निर्माण को रोकने के सम्बन्ध में एक आवेदन 17 अप्रैल 2021 को दिया था।
इस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कब्रिस्तान के अन्दर किसी भी तरह के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्थायी अन्दर तत्कालीन उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा स्वीकृत निर्माण पर रोक लगा दिया, परन्तु पुनः कुछ दिन पूर्व से वहां पर बहुमंजिला इमारत बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है, जो कि अवैध है।
कब्रिस्तान एवं श्मशान में शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान या किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता
ज्ञापन में कहा गया है कि जहाँ तक हम सब को ज्ञात है की किसी भी कब्रिस्तान एवं श्मशान में शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान या किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता | अगर इस तरह के निर्माण होते हैं तो वह कब्रिस्तान एवं श्मशान की प्रकृति के विरुद्ध है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि कब्रिस्तान का एक नया द्वार खोल दिया गया, जो कि जिला प्रशासन के संज्ञान में पहले से इसी तरह कोरोना काल में गत वर्ष ही है। अतः जनहित में भारतीय जनता युवा मोर्चा आपसे ये मांग करता है कि अविलम्ब ग्रेजुएट कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने कब्रिस्तान की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कर अवैध रूप से होने वाले निर्माण कार्य पर रोक लगाया जाय, अवैध रूप से निर्मित ढांचे को अविलम्ब ध्वस्त किया जाए तथा ग्रेजुएट कॉलेज के सामने का द्वार बंद किया जाय।
इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश शर्मा,सुमित श्रीवास्तव,अभिमन्यु सिंह चौहान,अमित सिंह, मोंटी अग्रवाल ,सौरव कुमार, सतीश मुखी, मनोज तिवारी, शशांक शेखर, सोनू श्रीवास्तव, उमेश शाह, समल किशोर ,गौरव साहू, प्रभात शंकर तिवारी, प्रियांशु कुमार, तन्मय झा, हैप्पी, सोनू ठाकुर, दीपक सिंह, ऋतुराज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!