इस दिवाली जैसे पर्व में महंगाई के साथ-साथ एक छोटी-सी चिप देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जी हां, यह सेमीकंडक्टर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का दिमाग माना जाता है और इस वक्त पूरी दुनिया में इसका संकट छाया हुआ है। देश की हालत अभी ऐसी है कि अगर आपके पास पैसे हैं और आप दिवाली में अपने घर में अपना मनपसंद गैजेट लाना चाहते हैं, तो बाजार से आप खाली हाथ ही लौटेंगे। यह संकट बहुत बड़ा है। बाजार भरा पड़ा हुआ है। त्योहार में खरीदारी के लिए भीड़ ऐसे उमड़ रही है, जैसे देश से कोरोना खत्म हो गया हो। संक्रमण पूरी तरह से टल चुका हो, लेकिन एक जगह पर यह त्योहारी रौनक इस बार भी फीकी पड़ गई है और वो है देश का इलेक्ट्रॉनिक बाजार। मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर हो, टीवी, फ्रिज या फिर वॉशिंग मशीन हो या फिर कार, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बाजार में भारी कमी हो गई है और इसकी वजह है सेमीकंडक्टर चिप, जिसे आम बोलचाल की भाषा में उपकरणों का दिमाग कहा जाता है। सेमीकंडक्टर के संकट से बाजार में मोबाइल फोन की आमद में 95 फीसदी की गिरावट आई है। यह समझने के लिए हमें नोएडा के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में पहुंचना चाहिए। इस मोबाइल बाजार से हमें पता चलेगा कि आम दिनों में जब दुकानों पर 100 मोबाइल की सप्लाई होती थी, वो कोरोना के बाद घटकर पांच रह गई है, यानी 95 परसेंट की गिरावट। हालत यह है कि मोबाइल फोन तो लगातार लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन खरीदार भी बाजार से मायूस होकर लौट रहे हैं। ये संकट सिर्फ एक दुकान का नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का है। एक तरफ तो कोरोना की महामारी ने घर-घर में गजट की जरूरत बढ़ा दी, तो दूसरी ओर उसी कोरोना ने सिलिका का संकट पैदा कर दिया, जिसका असर बाजारों में दिख रहा है। दरअसल यह चिप तैयार करने में चीन बहुत आगे है और एक तरह से दुनिया की निर्भरता चीन पर बहुत ज्यादा है, लेकिन जबसे चिप बनाने वाले देशों में सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन घटा है, दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां खुद को लाचार महसूस कर रही हैं।
इस बीच इंटेल के सीईओ पैट गेल्सिंगर ने कहा है कि दुनिया में चिप (Semiconductor) की कमी साल 2023 से पहले खत्म नहीं होने वाली है. उनके इस बयान का सीधा मतलब है कि कंपनियों को अभी लंबा संघर्ष करना होगा। जाहिर है इसका असर उनके कारोबार पर पड़ेगा। प्राप्त ख़बरों के मुताबिक इंटेल चिप मैनुफैक्चरर ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान इंडस्ट्री वाइड कम्पोनेंट की कमी ने उसके पीसी चिप कारोबार को प्रभावित किया है, जिसके बाद इंटेल ने अपने स्टॉक में 8 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है।
भारत ने भी कोरोनाकाल में सेमीकंडक्टर की अहमियत समझी है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने देश में चिप के निर्माण की योजना बनाई है। भारत सरकार ताइवान, साउथ कोरिया समेत कई देशों को भारत में चिप प्रोडक्शन के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना की निगरानी खुद PMO से की जा रही है और कई मंत्रालयों को इसमें जोड़ा गया है।
Sapna Chakraborty
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!