जुगसलाई थाना कांड संख्या – 100 / 22 दिनांक 24.08.22 धारा- NDPS Act की धारा- 20 (b)/22 (c) का उदभेदन |
घटना का सारांश :- दिनांक 24.08.22 को गुप्त सूचना मिली कि जुगसलाई थाना क्षेत्र से अवैध रूप से गांजा लेकर जायेगा । इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय को सूचना देते हुए पुलिस उपाधीक्षक महोदय विधि व्यवस्था पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जुगसलाई थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी टाईगर मोबाईल के जवान तथा थाना सशस्त्र बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जुगसलाई रेलवे निर्माणाधीन के पास दो युवको को बिना नं0 के मोटरसाईकिल पर 01 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया। पकड़ाये गये युवकों का नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम शिवम दीप पिता स्व० प्रदीप दीप सा०- भाटिया वरती कदमा एवं 2 सुशार शर्मा पिता पप्पु शर्मा सा०- कदमा मार्केट दोनो थाना- कदमा जिलां पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर बताया गया ।
दोनों अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गांजा मँगाने वाले विक्रेता श्रीराम विश्वकर्मा पिता अजीत विश्वकर्मा सा०- तिलकामांझी वस्ती दोमुहानी थाना- सोनारी जिला- पूर्वी सिंहभूम . जमशेदपुर को रंगे हाथ 320 ग्राम गांजा के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया गया। श्रीराम विश्वकमों के द्वारा दोनो युवकों से गांजा मंगाया जाता था। श्रीराम विश्वकर्मा पूर्व में सोनारी थाना से भी एन० डी० पी० एस० एक्ट, गाँजा एवं अन्य कांडों में जेल जा चुके है । उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।
गिरफ्तारी- 1. शिवम दीप पिता स्व० प्रदीप दीप सा०- भाटिया वस्ती कदमा, थाना- कदमा, जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर ।
2. तुशार शर्मा पिता पप्पु शर्मा सा०- कदमा मार्केट थाना कदमा जिला- पूर्वी
सिंहभूम जमशेदपुर । 3. श्रीराम विश्वकर्मा पिता अजीत विश्वकर्मा सा०- तिलकामांझी वस्ती दोमुहानी थाना सोनारी, जिला- पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर ।
बरामदगीः- 1. शिवम दीप एवं तुशार शर्मा के पास से 01 किलोग्राम गांजा
2. एक बिना नं0 का काला एवं सिल्वर रंग का मोटरसाईकिल
3. श्रीराम विश्वकर्मा के पास से 320 ग्राम गांजा ।
अभियुक्त श्रीराम विश्वकर्मा का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है: 1. सोनारी थाना से एन० डी० पी० एस० एक्ट गांजा तथा अन्य कांडों में जेल जा चुके है ।
छापामारी दल:
1. श्री तरूण कुमार पु० नि० संह थाना प्रभारी जुगसलाई थाना ।
2. पु० अ० नि० अरविन्द कुमार जुगसलाई थाना ।
3, स० अ० नि० राजेश कुमार जुगसलाई थाना ।
4. टाईगर मोबाईल के आ0 / 714 इम्तियाज खान
5. टाईगर मोबाईल के आ० / 999 हरिपद महतो
6. आO / 2252 सुखदेव खलखो
7. आO / 2101 आकाश कुमार सिंकू.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!