दीपक फाउंडेशन से नेपकिन निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त 40 दीदियों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का किया वितरण
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल कल्याण अस्पताल, कुचाई में दीपक फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, जिला परिषद सदस्य झिंगी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि श्री सिंहदेव, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण प्राप्त समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु हरसंभव मदद-डीसी
उपायुक्त ने कल्याण अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु हरसंभव मदद प्रदान करने की बात कही, उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना समेत कई योजनाओं के बारे मे जानकारी दी साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं कार्य में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को महिलाओं को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने की बात कही।
दीपक फाउंडेशन टीम का माना आभार
उपायुक्त ने सुदूर एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं देते हुए लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में कल्याण विभाग के साथ कदम मिलाकर चलने वाले दीपक फाउंडेशन की टीम को धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने में जिले को सहयोग प्रदान करने मंत्री चम्पई सोरेन, क्षेत्रीय सांसद का काफ़ी सहयोग रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना-उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने पर हर क्षेत्र में कार्य कर रही ही है। उन्होंने बताया की जिले मे कोरोना जैसे संकट से निपटने हेतु सदर अस्पताल मे ICU वार्ड, सदर अस्पताल एवं कुचाई में ऑक्सीजन प्लांट, सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एवं डिजिटल एक्स-रे, एसएनसीयू वार्ड, समेत कई सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।
लंबित कार्य जल्द ही होंगे पूरे
आगे चांडिल अनुमंडल अस्पताल, 100 बेड का नया सदर अस्पताल एवं राजनगर में बंद पड़े कल्याण अस्पताल को प्रारंभ करने की प्रक्रिया भी तेजी में है, जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा, ताकि सभी क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जा सके। इसके साथ ही उपायुक्त ने एएनएम/सहिया दीदियों को भी क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा क्षेत्र में महिलाओं को महावारी के समय बरते जाने वाले विशेष सावधानियां, निपकिन का उपयोग, कुपोषण एनीमिया, टीबी, कोविड टीकाकरण समेत एवं अन्य आवश्यक टीका, आवश्यक जाँच कराने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया।
महिलाओं ने भी अपने अपने अनुभव साझा किए
कार्यक्रम को मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 40 महिलाओं में कुछ महिलाओं ने भी अपने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान इस दौरान महिलाओं ने बताया कि घर के कार्य के साथ-साथ दीपक फाउंडेशन के सहयोग से नितिन निर्माण की प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं, साथ ही आस-पास की महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं।
2nd Foundation Day of Mashal News | Bodhi Society Jamshedpur|
प्रशिक्षण हॉल का लिया जायजा
उपायुक्त ने कार्यक्रम के पूर्व दीपक फाउंडेशन द्वारा स्किल सैटलाइट सेंटर में नेपकिन निर्माण हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण प्रशिक्षण हॉल का जायजा लिया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से बातचीत कर उन्हें लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ने की बात कही। इसके बाद उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कल्याण अस्पताल स्थित ओपीडी वार्ड, ऑपरेशन वार्ड, महिला एवं पुरुष मरीज वार्ड समेत विभिन्न जाँच घर एवं उपलब्ध अन्य सुविधाओ का जायला लिया।
आवश्यक दिशा-निर्देश
इस क्रम में वार्ड में भर्ती पुरुष एवं महिला मरीजों से वार्ता की उनके बेहतर इलाज हेतु सिविल सर्जन एवं उपलब्ध डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इस अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे एवं एंबुलेंस की कमी को दूर करने हेतु प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन डिजिटल एक्स-रे एवं विधायक मद से स्थानीय विधायक श्री दशरथ गगराई एंबुलेंस प्रदान करेंगे जिससे लोगो को और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान हो सकेंगी।
इससे पहले मुख्य अतिथि उपायुक्त एवं विशिष्ट अतिथि गण का स्वागत स्थानीय संस्कृति व परंपरा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मंचाशीन अतिथियों का स्वागत तुलसी पौधा एवं श्रीफल (नारियल) प्रदान कर किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन अस्पताल प्रबंधक सुश्री नवनीत निशा मिश्रा ने किया।
रेलवे जल्द ही ड्रॉपिंग लाइन से जुड़ी शिकायत का समाधान करने के लिए जारी करेगी हेल्पलाइन नंबर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!