राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के तहत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में 22 अगस्त से चार सितंबर तक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के क्लास 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतिभागियों के लिये कुछ मापदंड भी तय किये गये हैं. पोस्टर ए-4 साइज का होगा, जिसके लिये चार्ट पेपर सामान्य कागज का प्रयोग किया जा सकता है. प्रत्येक पोस्टर पर नीचे दाहिने कोने में प्रतिभागी का नाम व रोल नंबर, कक्षा, विद्यालय का नाम के अलावा प्रखंड व जिला का नाम लिखना अनिवार्य है.
यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता 22 से 26 अगस्त तक आयोजित किये जायेंगे. वहीं, प्रखंड स्तर पर पोस्टर चयन की तिथि 29 से 30 अगस्त तक तय किये गये हैं, जबकि, जिला स्तर पर पोस्टर चयन की तिथि 1 से चार सितंबर तक निर्धारित है. इस संबंध में झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखा है.
सभी पोस्टर परिषद के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा
प्रतियोगिता के आयोजन के बाद विद्यालय, प्रखण्ड एवं जिला के द्वारा अपने-अपने स्तर पर चयनित सभी पोस्टर का पूरा एवं स्पष्ट फोटो (JPEG/ PNG फॉमेट) में जेसीईआरटी द्वारा उपलब्ध कराए गए गूगल फॉर्म: http://tinyut.com/postercomp22 पर प्रतियोगिता समाप्ति के बाद अपलोड किया जाएगा. साथ ही, जिला स्तर पर चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों के पोस्टर डाक के माध्यम से इस प्रकार भेजा जाएगा. ताकि सभी पोस्टर दिनांक 9 सितंबर 2022 तक जेसीईआरटी कार्यालय तक पहुंच जाए. प्रत्येक जिला द्वारा चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों को निर्देशानुसार पुरस्कृत करने की योजना है.
प्रतियोगिता के लिये विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के कुल 15 विषय तय किये गये हैं. प्रतिभागियों को इन्हीं विषयों पर पोस्टर तैयार करने हैं. जो विषय है उनमेः स्वास्थ्य बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य एवं जिम्मेवार नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और प्रबंधन, स्वास्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना, मानव तस्करी, बाल-विवाह, दहेज प्रथा और सामाजिक एवं भावनात्मक कौशल शामिल है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!