कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में सीनेट की 5वीं बैठक 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। पिछले दो साल से कोल्हान विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक आयोजित नहीं की जा पा रही थी। अंतिम बार सीनेट की बैठक केयू में वर्ष 2019 में हुई थी, इसके बाद अब जाकर होगी। दरअसल, सीनेट को किसी भी विश्वविद्यालय का उच्च सदन माना जाता है। सीनेट एक तरह से विश्वविद्यालय की विधानसभा होती है। इसमें पूरी प्रक्रिया विधानसभा के सत्र की तरह ही होती है। इसमें सिंडिकेट कैबिनेट की तरह फंक्शन करता है। इस तरह से, कैबिनेट यानि सिंडिकेट के द्वारा लिए गए सारे निर्णयों का अनुमोदन सीनेट से करवाना पड़ता है।
सीनेट के सभी सदस्यों को इसके लिए बैठक से पहले ही अब तक सिंडिकेट द्वारा पारित प्रस्तावों की प्रति उपलब्ध कराई जाती है। आपत्ति होने पर प्रस्ताव पारित नहीं हो पाता है। सीनेट सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को तत्काल देना पड़ता है। कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने बताया कि 27 को होने वाले सीनेट सत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची सभी सीनेट सदस्यों से पूर्व में ही मांग ली गई है।
विश्वविद्यालय में प्रश्न जमा करने की अंतिम तारीख सोमवार 22 अगस्त है। प्रश्न इसलिए पहले मंगाए जाते हैं, ताकि सदस्यों के सीनेट में सवाल पूछते ही विश्वविद्यालय की ओर से उसका जवाब तुरंत दिया जा सके। इस लिए प्रश्न पहले ही मंगा लिए गए हैं। डॉ. पाणी ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट में फिलहाल 90 सदस्य हैं। इनमें कोल्हान के विधानसभा सदस्य (विधायक) समेत राजभवन के कोटे के सदस्य व चुनाव के जरिए चुनकर आए सिंडिकेट सदस्य शामिल हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!