कोल्हान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने को अपना अपमान बताते हुए जमशेदपुर के छात्र संगठनों के नेताओं ने गुरुवार को विरोध दर्ज किया। वे जमशेदपुर से रोज चाईबासा स्थित कोल्हान विवि के मुख्यालय के लिए जाने वाली बस को रोक कर उसके आगे लेट गए। बस में सवार करीब 50 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को केयू मुख्यालय जाने से रोक दिया।
अखिल झारखंड छात्र कोल्हान कमेटी के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन
दरअसल, रोज कोल्हान विवि के वैसे शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को एक बस से चाईबासा ले जाया जाता है, जो केयू मुख्यालय में पदस्थापित होने के बाद भी जमशेदपुर में रहते हैं। ऐसे शिक्षकों को जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज स्थित ड्रॉपिंग प्वाइंट से चाईबासा ले जाया जाता है। गुरुवार को भी सुबह नौ बजे बजे ग्रेजुएट कॉलेज के पास शिक्षकों व कर्मचारियों को लेने पहुंची, लेकिन यहां से बस के निकलने से पहले ही छात्र नेता बस को रोककर उसके आगे लेट गए। छात्र नेता केयू के स्थापना दिवस समारोह में नहीं बुलाए जाने से नाराज थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ चाईबासा के दो छात्र नेताओं को बुलाकर विवि प्रशासन ने जमशेदपुर के छात्र नेताओं का अपमान किया है।
छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि लगातार छात्र संगठनों की विवि द्वारा अनदेखी की जा रही है। कहा कि पिछले पांच वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए और जो पिछले चुनाव में जीत कर आए थे, उन्हें विवि छात्र नेता मानना नहीं चाहता। ऐसे ही अगर आगे भी छात्र नेताओं की अनदेखी हुई तो जोरदार आंदोलन चलेगा। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद छात्र नेता यह चेतावनी देते हुए बस के सामने से हटे कि कुलपति डॉ. गंगाधर पंडा व कुलसचिव जयंत शेखर ने रवैया नहीं बदला तो वे आगे इससे बड़ा आंदोलन करेंगे। बस रोकने के दौरान छात्र नेता दीप सिंह, साहेब कुमार, मोहित कुमार, कुंदन कुमार समेत दर्जनों छात्र नेता ग्रेजुएट कॉलेज के समीप मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!