
पटना: बुधवार को बिहार के नए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को आईजीआईएमएस के आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और आईजीएमएस में वह इसकी जांच कराने पहुंचे थे. ऊर्जा मंत्री एक महीने पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उन्हें पिछले 4 दिनों से खांसी और सीने में हल्की दर्द की शिकायत थी.
Also Read: क्या आप पहचान पाए रामानंद सागर के ‘श्री कृष्ण’ की राधा को?
इसे कोरोना का साइड इफेक्ट समझ कर वो अपनी जांच कराने के लिए आईजीआईएमस पहुंचे थे. जांच में ये पाया गया कि उनकी बाई तरफ का हार्ट थोड़ा कम काम कर रहा था. इलाज के बाद उनकी हालत में फिलहाल थोड़ा सुधार हुआ है.वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को विजेंद्र यादव तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो वो दोपहर 11 बजे आइजीआइएमएस उनसे मिलने पहुंचे.बता दें कि विजेंद्र प्रसाद यादव नीतीश कुमार के नए कैबिनेट के सबसे सीनियर मंत्री हैं. नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में दो दिन पहले ही उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!