क्रिकेट के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, रिषभ पंत व हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के अनगिनत फैंस है. लेकिन अभी इनसे जुड़ी एक बड़ी बात सामने आ रही है. जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी नहीं गए हैं जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, रिषभ पंत व हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ी गए हैं जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा साथ ही वो भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने मिडिया के सामने बहुत सी बातों का जिक्र किया है. बुमराह, शमी या कई सारे खिलाड़ी हमेशा भारतीय टीम के साथ नहीं रहेंगे ऐसे में आपको दूसरे खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है।
जिम्बाब्वे दौरे पर ये खिलाड़ी नहीं गए
मैं और राहुल द्रविड़ भाई बात करते हैं कि हम कैसे अपने बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत कर सकते हैं क्योंकि हम जितनी क्रिकेट खेल रहे हैं और वैसे में कार्य प्रबंधन और इंजरी को देखते हुए ये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। इस जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की तरफ से मो. सिराज, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों को भेजा गया है। इनके बारे में रोहित ने कहा कि इन्हें एक्सपोजर मिल रहा है और हमारा मकसद मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाया है।
शाहबाज और राहुल जैसे खिलाड़ी पहली बार जिम्बाब्वे गए हैं और ये उनके लिए शानदार एक्सपोजर है। ये वास्तव में प्रतिभाशाली है और इस मौके का फायदा उठाएंगे। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम उस तरह की टीम बनना चाहते हैं और इसलिए हम चाहते हैं युवाओं को अधिक से अधिक अवसर दें और निश्चित रूप से आपके पास वरिष्ठ खिलाड़ी भी हों जो अच्छी तरह से आपकी मदद कर सकते हैं। जिस तरह की क्रिकेट टीम अभी है, भविष्य में भी वैसी ही एक क्रिकेट टीम बरकरार रहे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!