छत्तीसगढ़ से एक बड़ा मामला सामने आया है। मुंगेली वनमण्डल के डीएफओ गणेश यूआर के निर्देश पर आज वन विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों सहित पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भूतकछार के जंगल में पहुंची। बताया गया है कि यहां पहुंचे वनवासी कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक के निवासी हैं। उनकी समस्या यह है कि वे जहां निवासरत हैं, उस क्षेत्र में खेती नहीं होती। इसलिए वे यहां स्थायी निवास बनाकर यहीं बसने और खेती करने के इरादे से पहुंचे थे। इन्हीं वनवासियों ने पिछले साल भी ऐसी ही कोशिश इसी क्षेत्र में की थी।
वन विभाग की टीम ने समझाया
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही लगभग 500 वनवासी भूतकछार के कक्ष क्रमांक 478 और 487 आरएफ में अतिक्रम करने पँहुचे थे। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने उन्हें वापस जाने के लिए समझाया, लेकिन समझाने के बाद भी वे वनवासी वापस नहीं गए। मुंगेली वनमण्डल के खुड़िया वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण करने की फिराक में आये 500 वनवासियों को जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की मदद से आखिरकार हटा लिया गया है।
जहां पर लगभग पांच सौ की संख्या में अतिक्रमण करने पहुंचे वनवासियों को समझाया गया कि, वे अपने गांव वापस चले जाएं। काफी मशक्कत और समझाने के बाद सभी वनवासी अपने गांव वापस जाने को राजी हो गए। पिछले साल भी कुछ इसी तरह की कोशिश की गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!