बीते कुछ दिनों से मीडिया में यह खबरें चल रही हैं कि अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी रेल टिकट लेना अनिवार्य है। हालांकि, इस खबर पर अब सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है। सरकार ने बताया है कि यह गुमराह करने वाली खबर है।
क्या है पूरा सच:
पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया-दावा है कि रेलवे के यात्रियों को अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा टिकट खरीदना होगा। यह दावा गुमराह करता है। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक भारतीय रेलवे की ओर से दी जाने वाली यह वैकल्पिक व्यवस्था है। रेलवे टिकट खरीदने और 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बर्थ बुक करने के लिए यह विकल्प देता है।
A report by @ZeeNews claims #IndianRailways passengers will now have to buy full ticket for kids below 5 years#PIBFactCheck
▶️It is optional in @RailMinIndia to buy ticket & book a berth for kids below 5 yrs
▶️Free travel is allowed for kids below 5 yrs, if no birth is booked pic.twitter.com/SxWjNxMA9V
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 17, 2022
इसका मतलब ये है कि आपको मन है, बच्चा के लिए अलग से बर्थ चाहिए तो इस विकल्प के तहत टिकट ले सकते हैं। यह अनिवार्य नहीं है। अगर बर्थ सीट नहीं है तो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा की अनुमति है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!