जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को पार्टी के बागी गुट जी-23 की ओर से जोरदार झटका लगा है I मंगलवार को कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को प्रदेश कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया था। मगर महज दो घंटे के बाद ही उन्होंन अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, इस्तीफा का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। वैसे बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद की सिफारिशों को नजर अंदाज किए जाने के कारण ही उनकी नाराजगी है। जिसके कारण उन्होंने नई जिम्मेदारी लेने से इंकार करते हुए इस्तीफा दिया है।
हालांकि, बताया जा रहा है कि आजाद ने नई जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य के चलते से आजाद ने कैंपेन समिति के अध्यक्ष का पद संभालने से मना कर दिया है। मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव की मांग करने वाले जी 23 गुट का आजाद प्रमुख सदस्य हैं। ऐसे में इस इस्तीफे ने गुलाम नबी आजाद और उनके कांग्रेस के साथ रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया। बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से इसी साल 2022 में गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है।
विकार रसूल वानी जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नए अध्यक्ष
संगठन में सुधार के तौर पर सोनिया गांधी ने विकार रसूल वानी को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। इसके पहले प्रेदश अध्यक्ष के पद पर अहमद मीर थे। उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए 47 साल के वानी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। मालूम हो कि वानी को गुलाम नबी आजाद का बेहद करीबी माना जाता है। वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और बानिहाल से विधायक रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव अभियान समिति और राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) समेत सात समितियों का भी गठन किया है।
विधानसभा चुनाव को की तैयारी
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विस चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति, प्रचार एवं प्रकाशन समिति, अनुशासन समिति और प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया गया है। जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान खत्म किये जाने के बाद से ही विधानसभा अस्तित्व में नहीं है। परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी विधानसभा चुनाव की तिथि को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!