Bihar Politics: बिहार में आज से महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इसके बाद से अब बिहार में नए युग की शुरूआत हो गई. लेकिन नितीश कुमार ने मीडिया के सामने कुछ ऐसा कहा कि सबको ये बात थोड़ी अटपटी सी लगी. आखिर मंत्री जी क्या कहना चाह रहे है? दरअसल, नीतीश कुमार 2024 की बात कर रहे थे और झटके में उनसे 2014 निकल गया. नीतीश कुमार के इस बयान पर अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि जदयू और राजद में इस बात को लेकर सहमति बनी है कि 2024 में विपक्ष उन्हें (नीतीश) nitish kumar प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करेगा जिसका सीधा सा अर्थ है कि नीतीश सीएम नहीं रहेंगे.
also read: Heart Attack : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली एम्स में भर्ती
तो क्या ये माना जाए कि 2024 में नीतीश कुमार सत्ता तेजस्वी यादव को सौंप देंगे? 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और जदयू के तमाम नेता बार-बार ये कहते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का चेहरा है और बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं. लेकिन नितीश कुमार की सियासत को समझने वालों का कहना है कि नीतीश का इतिहास किसी से छुपा नहीं है. वो कब क्या फैसला लेंगे ये कहना आसान नहीं है. मंत्रियों का शपथ नहीं हुआ है और सरकार में किसको कितनी हिस्सेदारी मिलेगी ये भी तय नहीं है.
लेकिन शपथ ग्रहण के बाद जब विभागों का बंटवारा होगा तब बहुत सी तस्वीर साफ हो जाएगी. यहां एक बात गौर करने वाली है कि 2020 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि ये उनका आखिरी चुनाव है. ये बात शायद राजद के लोगों और खासकर तेजस्वी यादव को याद होगी तभी इस बार दोनों नेताओं में सहमति बनी है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!