विश्व आदिवासी/ मूलवासी दिवस के अवसर पर और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए सभी नायकों, आंदोलनकारियों की याद में एक पेंटिंग कम्पटीशन Orfhan Tree Bank, Jharkhand नामक संस्था द्वारा आयोजित किया गया.
आदिवासी /मूलवासी पेड़-पौधों व प्रकृति की हिफाज़त दिल-ओ-जान से करते हैं
इस दौरान सबसे पहले सभी बच्चों को पेड़ पौधों से जुड़े बिषय पर जानकारी देते हुए बताया गया कि क्यों जीवन में पेड़ पौधों का होना ज़रूरी है, पेड़ पौधों से क्या-क्या हासिल होता है, पेड़ पौधों के नहीं होने पर मानव जीवन में क्या दुष्प्रभाव पड़ेगा ? पेड़ -पौधों के द्वारा ही जीव-जगत को मुफ्त में जीवनदायी ऑक्सीजन मिलता है और आदिवासी /मूलवासी लोग पेड़-पौधों और प्रकृति को दिल और जान से हिफाजत करते हैं. उनके सभी पर्व-त्योहारों में पेड़- पौधों का होना अनिवार्य है. बिना पेड़-पौधों के उनके पर्व-त्योहारों की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस विषय पर चिंता भी व्यक्त करते हुए कहा गया कि आज औधोगिकीकरण के कारण जरूरत से ज्यादा पेड़- पौधों को काटा जा रहा है. इसे रोकना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे.
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 | celebration of Vishwa Adivasi Divas in jharkhand | Mashal News
बच्चों को बताई गई भारत छोड़ो आन्दोलन के नायकों के संघर्ष की दास्तां
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को बताया कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले देशभक्तों ने किस तरह अंग्रेजों के खिलाफ़ संघर्ष किया और कुर्बानियां दी. तब जाकर देश आजाद हुआ. इस तरह की बातें बच्चों के सामने रखकर उनमें एक नई चेतना पैदा करने की कोशिश की गई. ये बातें सुनकर बच्चे भी काफ़ी खुश नजर आये.
प्रकृति के साथ देश-भक्ति भावना, एक पेड़ और भारत का तिरंगा झंडा में से किसी एक की तस्वीर बच्चों को बनाने के लिए कहा गया, इस पेंटिंग कम्पटीशन में विशेष रूप से राजू बंसोड मौजूद रहे, जिनके हाथों से उपहार-स्वरूप सभी बच्चों के बीच एक-एक पौधा, चॉकलेट, और कलर बॉक्स वितरित किए गए.
# save the plants # save the water # save the nature # save electricity 🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄
World Indigenous Day 2022: कलामंदिर के संस्थापक ने बताया विश्व आदिवासी दिवस का महत्व
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!