रांची के टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के पास सड़क हादसे में तीन छात्राओं की सड़क हादसें में मौत हो गई। जबकि एक छात्रा गंभीर रुप से घायल है. जिसकी हालत काफी नाजुक है। मृत छात्राएं भास्कर सरस्वती शिशु मंदिर सूर्य मंदिर परिसर बुंडू की अध्ययनरत थीं।इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक रांची से टाटा की ओर जा रहा सामान लदा ट्रक (यूपी 8 वन सि0टी0 9911) की चपेट में आने से 3 छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी छात्राएं सड़क के किनारे थीं। सामान लदे ट्रक ने खेत में लगे ट्रैक्टर को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजन के आंसू नहीं रुक रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बुंडू के थानेदार पंकज भूषण पुलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया। इस दौरान लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।रांची जिले के बुंडू में हुई इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क के बीचोंबीच रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग रांची-टाटा मार्ग एनएच-33 को जाम कर दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव, डीएसपी बुंडू अजय कुमार के अलावा अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि तीनों छात्राओं के परिवार वालों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की टीम ने ट्रक चालक को पकड़ने के लिए छानबीन भी शुरू कर दी है।पुलिस अपरोपी ट्रक चालक को जल्द ही पकड़ लेगी।
यह भी पढ़े :- टाटा से रांची जाना हुआ और महंगा, चांडिल टोल शुरु होने से बढ़ेगा किराया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!