सिल्वर मेडल से ही करना होगा संतोष
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से 7-0 की शिकस्त झेलनी पड़ी. उम्मीद तो यह थी कि टीम गोल्ड मेडल जीतेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय हॉकी टीम को अब सिल्वर मेडल से ही संतोष करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर लगातार सातवीं बार गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है.
आज 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं कई गोल्ड
हालांकि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कई गोल्ड जीते हैं. आज दिग्गज बैटमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर पुरुष एकल का गोल्ड मेडल जीता. लक्ष्य सेन से पहले पीवी सिंधु ने भी गोल्ड मेडल जीता. पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर देश को सोना दिलाया.
Jharkhand Martial Arts Training Cente | Jamshedpur | Mashal News
पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड
पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड है. ज्ञातव्य है कि इस कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. इसके अलावा बैडमिंटन में पुरुष डबल के फाइनल इवेंट में सात्विक साई राज रंकीरेड्डी चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही कीर्तिमान रच दिया है. इसके अलावा टेबल टेनिस पुरुष एकल फाइनल में इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने देश के लिए एक स्वर्ण पदक हासिल किया.
भारत को अब तक मिले कुल 61 पदक
पदक सूची में कुल 61 पदकों के साथ भारत को चौथे पायदान जगह मिली है. भारतीय खिलाड़ियों ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. पहले पायदान पर 178 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पायदान पर 175 पदकों के साथ इंग्लैंड और तीसरे पायदान पर 92 पदक के साथ कनाडा काबिज़ हैं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!