फाइनल मैच 10 अगस्त को टिनप्लेट मैदान में ही दोपहर 3 बजे से
जमशेदपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सुपर डिवीजन लीग में जमशेदपुर के टिनप्लैट मैदान में शनिवार को आयोजित पहले सेमीफाइनल मैच में ग्रामीण फुटबॉल एकाडमी, बोड़ाम के खिलाड़ियों ने अपनी जीत को बरकरार रखते हुए शिशु डम कम को कड़े मुकाबले में 2-0 से हराया। इसके साथ ही टीम ने फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है।
खिलाड़ियों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया-कुमार दिलीप, अध्यक्ष
इस संबंध में ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष कुमार दिलीप ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बरकरार है और खिलाड़ियों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया और साथ ही दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन किया। इसमें बीरबल बास्के और चरण सिंह ने गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी ने फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। फाइनल मैच 10 अगस्त को टिनप्लेट मैदान में ही दोपहर 3 बजे से है।
Jharkhand Martial Arts Training Cente | Jamshedpur | Mashal News
टीम अगले साल प्रीमियम डिवीजन लीग खेलेगी- कोच देवेंद्र नाथ महतो
ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी के कोच देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि इस जीत के साथ ही टीम ने अगले साल ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी प्रीमियम डिवीजन लीग में अपना जगह बना ली है। टीम अगले साल प्रीमियम डिवीजन लीग खेलेगी। टीम के फिजिकल कोच भगतू ने कहा कि आज भी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि टीम का आगे भी बेहतर प्रदर्शन भरोसा जताया।
Jamshedpur :नशाखोरी को लेकर स्टेशन में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!