उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमलएवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में गम्हरिया स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसपी, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, अपर उपायुक्त, डीएसपी हेड क्वार्टर, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार-उपायुक्त
बैठक में आगामी त्यौहार मुहर्रम एवं राखी को ध्यान मे रखते हुए त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने इस सम्बन्ध मे प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों एवं थानों में आगामी त्यौहार मुहर्रम एवं राखी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न कर ली गई है, जिसमें स्थानीय समस्याओं, त्यौहार आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर निर्णय लिया गया है।
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 | celebration of Vishwa Adivasi Divas in jharkhand | Mashal News
सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा-डीसी
इस दौरान उपायुक्त ने गणमान्य जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अफवाह के चक्कर में नहीं पड़ना है। आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार सम्पन्न कराना सरायकेला-खरसावां जिला का अब तक इतिहास रहा है, जिसे कायम रखे हुए त्यौहार मनाएं। उपायुक्त ने कहा कि कई जगहों पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स, व्हाट्सएप ग्रुप्स एवं जाति धर्म के विरुद्ध गीत संगीत के माध्यम से शौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने के प्रयास की सूचना मिलती है, जिसको देखते हुए प्रशासन सोशल मीडिया विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप इत्यादि पर विशेष निगरानी रखेगा। किसी भी माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा उनके विरुद्ध नियम संगत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरायकेला: बिरसा मुंडा स्टेडियम में डीडीसी ने किया नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!