Chapra Bihar Hooch Tragedy: बिहार में लंबे समय से शराबबंदी कानून लागू है. उसके बाद भी बिहार के छपरा जिले में जहीरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा 2 से बढ़कर 8 तक पहुंच गया है. उसमें में कई लोगों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है. बिहार में शराब का कारोबार लगातार चल रहा है. लोगों द्वारा शराब पीना और बेचना अभी तक भी बंद नहीं हुआ है. इसको लेकर बिहार सरकार काफी समय से प्रयास कर रही है. शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार जगह जगह छापेमारी करती रहती है. लेकिन इसके बाद भी यहां पर जहरीली शराब पीने से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.
शराब पीने से दो लोगों की मौत के बाद यह संख्या बढ़कर 8 पहुंच चुकी है और दर्जनों लोग पटना के पीएमसीएच और छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.
पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान चंदेश्वर महतो और ओमनाथ महतो की भी मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक फुलवरिया के भाथा टोले में मौजूद हैं. स घटना में कुल 11 लोग अभी भी पीएमसीएच में भर्ती हैं, जिनकी हालत गम्भीर बनी हुई है. वहीं, छपरा के सदर अस्पताल में भी 6 लोगों का इलाज जारी है. फुलवरिया गांव सहित आसपास के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर/मढौरा के साथ ए. एल.टी. एफ. की टीम एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, उत्पाद विभाग की टीम, अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई के तहत छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा सिविल सर्जन एवं मेडिकल की टीम भी प्रभावित गांव/क्षेत्र में कैंप किए हुए है.
Also Read: देर रात मानगो चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मो इस्लाम की मौत
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!