ज़िले के सभी प्रखंडों में प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार आयोजित करने का आदेश
जिला उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों में प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार आयोजित करने का आदेश जारी किया गया है। इसी क्रम में पोटका प्रखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल कच्छप की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मनरेगा(1), पीएम आवास(3), उद्योग(2), पेंशन(59), पशुपालन(31), अंचल(9), पेयजल स्वच्छता विभाग(2), जेएसएलपीएस(5), आपूर्ति(4), कल्याण(2), बाल विकास (34) से कुल 157 आवेदन ग्रामीणों से प्राप्त हुए । इनमें 107 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया। इस तरह विभिन्न योजनाओं के त्वरित निष्पादन किए जाने से सम्बद्ध लाभुकों को अच्छा हो रहा है और उनमें इसे लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इससे ससमय योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
Best Goverment School In Jharkhand :टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय..कई मायनों में है ख़ास.
शेष 50 मामले जांचोपरांत निष्पादित किए जाएंगे
जनता दरबार के दौरान ही कहा गया कि शेष 50 मामले जांचोपरांत निष्पादित किए जाएंगे। जनता दरबार में अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, सीडीपीओ विभा सिन्हा, कृषि पदाधिकारी जगदीश प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति सह पशु पालन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, बीपीआरओ अख्तर हुसैन, बीसीओ अरुण सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी बिरेंद्र पंडित, पेंशन पदाधिकारी पायल कुमारी, पेयजल स्वच्छता विभाग के जेई डोमन रजक,बीटीएम कौशल झा सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
छात्रा ने लिखा पीएम को खत-‘बहुत महंगाई कर दी आपने, पेंसिल-रबड़ और मैगी भी महंगी’
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!