Tata Steel का जमशेदपुर के अलावा देश के अन्य राज्य के शहरों में दायरा बढ़ा है. कई लोकेशन में प्लांट स्थापित किये गये हैं. कई प्लांटों का अधिग्रहण किया गया है. दायरा बढ़ने के साथ-साथ हमें आनेवाले समय के लिए कुछ पॉलिसी में भी बदलाव करना है. यह बातें टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही.
अगले 100 साल के बारे में हो रही मंथन
टाटा स्टील के एमडी श्री नरेंद्रन ने मदर प्लांट होने के नाते जमशेदपुर को लेकर भावी योजनाओं के बारे में कहा कि यहां रोजगार एवं नौकरियों को लेकर नयी पॉलिसी अपनाने की दिशा में विचार चल रहा है. इसको लेकर यूनियन से लगातार चर्चा हो रही है. कहा कि टाटा स्टील के सौ साल का गौरवपूर्ण सफर रहा है. इसे सौ साल और बेहतर तरीके से कैसे चलाया जाए, इसके लिए तैयार रहना होगा. आने वाली पीढ़ियों के लिए टाटा स्टील को तैयार करना है. इसकी हमलोग कोशिश कर रहे हैं. देश के स्तर पर कैसे बहाली की जा सकती है, उन विषयों पर भी बातचीत की जा रही है.
एक्सपोर्ट ड्यूटी वापसी से बाजार में आयेगी तेजी
एमडी ने टाटा स्टील के 2022-23 के पहली तिमाही के परिणाम को काफी बेहतर बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं. महंगाई का असर भी पड़ सकता है. सरकार द्वारा लगाये गये एक्सपोर्ट ड्यूटी को वापस लेने की उन्होंने उम्मीद जतायी. बताया कि इसके लिए टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों ने भी आग्रह किया है.
नयी नियुक्ति को लेकर बड़े बदलाव के संकेत
दो माह पूर्व टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस लिमिटेड कंपनी बनायी है. इसकी जिम्मेदारी संदीप धीर को दी गयी है. नयी कंपनी का बनाना और एमडी की वैकेंसी पॉलिसी पर बात करना, इस ओर इशारा करता है कि आने वाले दिनों में नियुक्ति को लेकर बड़े बदलाव किये जा सकते हैं.
चुनौतियों के बीच आगे बढ़ेगा आई हॉस्पिटल
जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के डायमंड जुबिली समारोह के मौके टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन ने अस्पताल परिसर में एकेडमिक विंग, प्री ऑपरेटिव चेकअप विंग, मॉड्यूलर ओटी कॉम्प्लेक्स सहित विभिन्न नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!