पिछले काफी समय से देश और दुनिया में महंगाई को लेकर काफी चर्चा है। तमाम लोग इस बाबत सरकार पर भी निशाना साधते रहते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खत वायरल हो रहा है जिसे एक नन्हीं सी लड़की ने पीएम मोदी के नाम लिखा है। इसमें उस छात्रा ने महंगाई के चलते होने वाली अपनी कठिनाइयों का दर्द बयां किया है।
‘मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं’
दरअसल, यह खत उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली छह साल की कृति दुबे ने लिखा है। इसमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री जी मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदीजी आपने बहुत महंगाई कर दी है। पेंसिल-रबड़ तक महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।
मां ने स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा
यह खत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अपनी एक रिपोर्ट में टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि बच्ची के पिता विशाल दुबे जो एक वकील हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी बेटी की ‘मन की बात’ है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा। यह खत जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
बच्ची की मदद करने के लिए तैयार एसडीएम
रिपोर्ट में बताया गया कि स्थानीय एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें इस छोटी बच्ची के पत्र के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पता चला। एसडीएम ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं, साथ ही यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचे।
डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा
फिलहाल पहली कक्षा की इस छात्रा का यह खत लोग पढ़ रहे हैं और हंस रहे हैं क्योंकि बड़े ही क्यूट अंदाज में बच्ची ने इसे लिखा है। बच्ची की मां का कहना है कि इसे बच्ची ने लिखा और अपने पिता से इसे पोस्ट करने के लिए कहा है। उसने इस खत को डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!