धनबाद: आर एस मोर महाविद्यालय गोविंदपुर के भूगोल विभाग के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह के दिशा-निर्देश पर “पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भूगोल विभाग के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से करीब 15 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने कहा
प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व में आमूलचूल सुधार होता है। प्रतियोगिता विद्यार्थियों को नित नए प्रगति के पथ पर उन्मुख करती है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का थीम “सेव वाटर, सेव एनर्जी एंड सेव अर्थ” था।
प्रतियोगिता में पहला स्थान अंग्रेजी विभाग की सेमेस्टर 2 की छात्रा रिया सिंह , दूसरा स्थान भूगोल विभाग की सेमेस्टर 2 की छात्रा सिमरन भारती , एवं तृतीय स्थान भूगोल विभाग के सेमेस्टर 6 के छात्र सुमन कुमार सिन्हा ने हासिल किया।
प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए कार्यक्रम की संचालिका प्रो0 स्नेहलता तिर्की ने कहा कि वर्तमान समय मे पृथ्वी के पोषण के लिए जल एवं उर्जा का संचय बेहद आवश्यक है। ऐसे में इन छात्रों ने अपने आकर्षक एवं सुंदर पोस्टर से धरती के संरक्षण का बेहद उम्दा संदेश दिया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लगन और मेहनत की सराहना करते हुए कॉलेज का नाम रोशन करने पर धन्यवाद भी दिया।
छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ अजित कुमार बर्णवाल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा। ऐसे में ये आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई ज्योति आलोकित करेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ रत्ना कुमार, डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ अजित कुमार बर्णवाल, डॉ अमित प्रसाद, डॉ अवनीश मौर्या, डॉ कुहेली बनर्जी,डॉ कुसुम रानी, प्रो0 प्रकाश कुमार प्रसाद, प्रो0 विनोद कुमार एक्का, प्रो0 सत्य नारायण गोराई, प्रो0 तरुण कांति खलखो, प्रो0 त्रिपुरारी कुमार, प्रो0 अंजू कुमारी, प्रो0 इक़बाल अंसारी, प्रो0 राकेश ठाकुर, प्रो0 रागिनी शर्मा, प्रो0 पूजा कुमारी, प्रो0 स्नेहलता होरो, प्रधान सहायक मो0 शारिक, प्रदीप कुमार महतो, सुजीत मंडल, शिवनारायण चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!