फ़िलहाल मंगला सबर के मरने की वजह मालूम नहीं चल पाई है
पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के टांगराईन-जोजोडीह सीमा पर निर्माणाधीन नहर में एक लाश मिली है, जिसे देखकर इलाके में अचानक सनसनी फ़ैल गई। उक्त नहर में पुलिया के सामने राहगीरों ने जैसे ही तैरती हुई लाश को देखा तो क्षेत्र में हडकंप मच गया। जितने मुंह उतनी बातें। आनन-फानन में तुरंत ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया असित सरदार, टंगराइन के ग्राम प्रधान मंगल पान एवं जोजोडीहह के ग्राम प्रधान सिंगराय माझी को खबर दी, जिन्होंने स्थानीय थाना कोवाली को दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना दी।
Best Goverment School In Jharkhand :टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय..कई मायनों में है ख़ास.
स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ डीएसपी चंद्रशेखर आजाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे एवं लाश को कब्जे में लिया
तत्काल स्थानीय प्रशासन ने इस पर फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए घटना स्थल का जायज़ा लिया। स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ डीएसपी चंद्रशेखर आजाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे एवं लाश को कब्जे में लिया। लाश की पहचान टांगराईन सबर टोला के मंगला सबर के रूप में की गई। इसकी सूचना उसी समय मृतक मंगला सबर के परिवार वालों को दी गई। उसके बाद प्रशासन के द्वारा मृतक मंगला सबर के शव को पोस्टमोर्टम के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया।
इस मामले में फ़िलहाल मंगला सबर के मरने की वजह मालूम नहीं चल पाई है। कैसे वह पानी में आया, कैसे उसकी मृत्यु हुई ? यह छानबीन का विषय है। आगे की कार्रवाई पुलिस को करना है।
https://mashalnews.org/topics/local-news/jamshedpur-civil-court-three-including-inspectors-son-sentenced-to-life-in-gangrape/
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!