राजस्थान सरकार ने शिक्षा विभाग में संसाधनों की कमी दूर करने के लिए अगस्त माह में घोषित बजट में 1500 करोड़ का बजट पारित कराया था। शिक्षा विभाग का बजट पारित होने पर राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा था कि आगामी दिनों में 60 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इनमें 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की रीट 2021 के माध्यम से भर्ती होगी। 10 हजार कम्प्यूटर अनुदेशकों, 19 हजार अन्य संवर्ग के पदों पर होगी। रीट का रिल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा जिसके बाद 31000 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग अब नवंबर माह में 29000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा।
राजस्थान के बेरोजगार अभ्यर्थी पिछले एक साल से नई भर्तियां शुरू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोरोना के चलते नई भर्तियां आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। दो दिन पहले शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बैठक कर नई भर्तियों को शुरू करने का फैसला लिया है।
इन पदों पर होंगी भर्तियां –
10,157 कम्प्यूटर अनुदेशक
10,000 वरिष्ठ अध्यापक
1000 विशेष शिक्षक
6000 फर्स्ट ग्रेड टीचर
461 प्रयोगशाला सहायक
461 पीटीआई ग्रेड सेकेंड
460 पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!