जमशेदपुर में जुगसलाई के बलदेव बस्ती से लापता सुल्तान उर्फ करण की लाश बुधवार की सुबह बिष्टूपुर में जुस्को के निर्माणाधीन मॉल की सीढी पर मिली। उसकी हत्या की गयी थी। इस मामले में जाकिर खान के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दुर्गंध आने पर गार्ड ने दी पुलिस को जानकारी
मॉल से दुर्गंध आने के बाद सुरक्षा गार्ड ने इसकी जानकारी बिष्टूपुर पुलिस को दी। लोगों तक शव मिलने की जानकारी पहुंचे, इससे पहले ही मॉल के बाहर में क्यूआरटी को तैनात कर दिया गया। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गयी। जैसे ही बस्ती के लोगों को सुल्तान का शव मिलने के बारे में पता चला वे लोग हुजूम लेकर मॉल के पास पहुंचे, लेकिन वहां पहले से क्यूआरटी को देखकर सहम गए। तब तक यहां एएसपी सुधांशु जैन भी आ गए और परिजनों को निर्माणाधीन मॉल के अंदर बुलाया गया।
शव तक जाने की मनाही
मॉल के अंदर मृतक के परिजन, पुलिस अधिकारियों और स्थानीय सुरक्षा गार्ड के अलावा किसी को भी जाने नहीं दिया गया। गेट को बंद कर दिया गया था। मीडिया को भी वहां जाने नहीं दिया गया। शव का पंचनामा तैयार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बस्ती के लोगों को लौटाया
इससे पहले जब शव को बाहर निकाला जा रहा था तो जुगसलाई की बलदेव बस्ती की महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वे लोग मॉल के अंदर घुसने कि कोशिश कर रही थीं, लेकिन वहां तैनात महिला क्यूआरटी ने वहां से धक्कामुक्की कर बस्ती की महिलाओं को लौटा दिया।
पहले ढूंढा तो नहीं मिला, अब कहां से आया शव
जुगसलाई की बलदेव बस्ती के लोग सुल्तान के मॉल में शव होने को साजिश करार दे रहे हैं। उनका का कहना है कि पहले दिन जब सुल्तान लापता हुआ था तो वे लोग मॉल के अंदर घुसकर एक- एक जगह में तलाशी ली थी, लेकिन शव नहीं मिला। अब अचानक कहां से दुर्गंधित शव यहां आ गया।
इधर, पुलिस के अनुसार जहां शव पड़ा हुआ था, वहां तक जाने का रास्ता नहीं था। उस जगह मुख्य रास्ते से भी नहीं जाया जा सकता है और उस पर लोगों की सामान्य तौर पर नजर भी नहीं पड़ती। शनिवार को इसी मॉल में जमकर हंगामा हुआ था। बलदेव बस्ती के लोगों को मालूम था कि मॉल के अंदर में सुल्तान खान उर्फ करण की लाश है। इसे लेकर ही उन लोगों ने हंगामा किया था और बताया था कि मॉल के बाहर जब सुल्तान की टी शर्ट और चप्पल है तो अंदर जरूर शव होगा। लोगों ने ढूढा भी, लेकिन जब लोगो ने पथराव शुरू किया तो जुस्को के निजी सुरक्षागार्डों ने बस्ती के लोगों को पुलिस के सामने ही दौड़ा- दौड़ाकर पीटा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
पुलिस की एकतरफा कार्रवाई
यहां पुलिस के इस एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ लोग सहम गए थे और किसी ने दोबारा विरोध नहीं किया और अंदर शनिवार से ही सुल्तान का शव पड़ा रहा। बुधवार को जब दुर्गंध आने लगी तो परिजनों को जाने दिया गया।
चोरी के लिए घुसने का आरोप
इस घटना में स्थानीय सुरक्षागार्डों की ओर से बताया जा रहा है कि मॉल में चोरी के लिए पांच युवक अंदर घुसे थे। जब गार्डों ने खदेड़ा तो सभी भाग गए। पुलिस को आशंका है कि भागने के दौरान ही सुल्तान गिर गया होगा और फिर उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तत्काल मृतक की पत्नी को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया गया है।
क्या कह रही है पुलिस
एएसपी सुधांशु जैन ने कहा कि शव जहां पाया गया हे, वहां सामने से जाने का कोई रास्ता नहीं है। दुर्गंध आने के बाद उसके बारे में पता चला। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है। जो वास्तविकता होगी, वह बात सामने आएगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!