सरायकेला स्थित टाउनहॉल सभागार में आज 26 जुलाई को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में “उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य 2047” योजना अंतर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
झारखण्ड विद्युतीकरण में भी काफी अग्रसर हो रहा है-डीडीसी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त समन्वय से हो रहे इस कार्य की काफी सराहना की। साथ ही उन्होंने बोकारो थर्मल प्लांट एवं दामोदर वैली कॉरपोरेशन के द्वारा विद्युतीकरण में हो रहे इस अमूल्य सहयोग एवं उनके कर्मठ योगदान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह इनके बिना असंभव था, जहां आज सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली को पहुंचाया जा रहा है। जहां की शिक्षा व्यवस्था साक्षरता दुरुस्त हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य खनिज संपदा का राज्य रहा है, वहीं विद्युतीकरण में भी यह काफी अग्रसर है ।
राज्य में विद्युतीकरण की प्रगति को लेकर कार्यपालक अभियंता (DVC) द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी
इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा “उज्वल भारत उज्वल भविष्य 2047” कार्यक्रम को लेकर अपने अपने मंतब्य रखे। इस क्रम में कार्यपालक अभियंता DVC (दामोदर वैली कॉरपोरेशन ) सुब्रतो गाँगुली ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश को प्रगति की राह पर लाना है, जिसमें विद्युतीकरण का सबसे महत्वपूर्ण अहम योगदान होता है।
MBA CHAI WALA in Jamshedpur | Mashal News
विद्युतीकरण की अपनी एक अहम भूमिका है
इस दौरान उन्होंने बताया कि आज की जीवनशैली में विद्युतीकरण किस प्रकार से प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि आज हर गांव अपनी तरक्की की कहानी स्वयं बयान करता है। आजादी के 67 साल बाद भी काफी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास से कोसों दूर थे, जहां विद्युतीकरण नहीं पहुंच पाया था। इसके मुख्य कारण यह थे कि गांव तक पहुंचने की कोई साधन नहीं थी तथा कहीं ऊंचे पहाड़ तो कहीं कच्चे रास्ते थे। ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में भी अथक प्रयास को किया गया है और आज भारत के हर ग्राम को विद्युतीकरण द्वारा रोशन किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली केवल एक ही नहीं अपितु सभी क्षेत्रों में अनिवार्य है। बात जहां शिक्षा या स्वास्थ्य की या उद्योगीकरण की, सभी क्षेत्र में विद्युतीकरण की अपनी एक अहम भूमिका होती है।
लाभुकों के अनुभव:-
कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति लाभुकों प्रदीप कुमार, अनिल कुमार एवं दिनेश ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार बिजली उनके जीवन में एक वरदान की तरह कार्य करती है आज जीवनशैली से जुड़ी हुई हर छोटी से छोटी बिजली के aउपकरणों का इस्तेमाल करके हम अपने जीवन यापन को कितना सुगम बना सकते हैं साथ ही हमारे बच्चे की शिक्षा में भी अब कोई बाधा नहीं आती। पिछले 7 से 8 वर्षों में बिजली में काफी सुधार आया है जिससे जनमानस में खुशहाली का माहौल है।
इससे पहले कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उपस्थिति
इस अवसर उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, खूंटी सांसद प्रतिनिधि, पंश्चिमी सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि, जिला नोडल पदाधिकारी सह डिवीजनल इंजीनियर DVC जमशेदपुर सूर्यमनी सिंह एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित हुए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!