यूपी के हमीरपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान सनसनीखेज घटना ने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक बारात में डीजे की धुन पर नाच रहे बारातियों को अचानक वहां मौजूद घोड़े ने रौंद दिया. इस हादसे में दर्जनों बाराती घायल हो गये, जिनका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है. बता दें कि घोड़ा भी बारात में ही शामिल था और वो भी डांस कर रहा था. लेकिन तेरे इश्क में नाचेंगे बजने के साथ ही वह बिदक गया और बारातियों को रौंद दिया, जिससे भगदड़ भी मच गई. वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
जिले के मौदहा कोतवली कस्बे के स्टेशन रोड स्थित क्राउन गेस्ट हाउस में गुसियारी गांव से अख्तर की बारात आई थी, जिसमें शामिल सैकड़ों बाराती डीजे की धुन पर डांस कर करते हुए रुपयों की न्यौछावर कर रहे थे. डीजे से कुछ दूरी पर ही बारात में शामिल घोड़ा भी खड़ा था. वो भी एकाएक डीजे की धुन पर डांस करने लगा, तभी अचानक वह बिदका औऱ बारातियों को रौंदते हुये आगे बढ़ गया. घोड़े के नीचे आने से एक दर्जन के करीब बाराती घायल हो गए. वहीं पास खड़ी कुछ मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. घोड़े के बेकाबू होते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में घायलों को निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के बाद बाकी रश्में शुरू की गईं.
तेरे इश्क में नाचेंगे गाने पर जब बिदक गई घोड़ी… pic.twitter.com/do72947pYA
— अजीत तिवारी (@ajittiwari24) July 26, 2022
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल गेस्ट हाउस में बारात पहुंचते ही बारातियों ने डीजे शुरू करवा दिया. बारात में नाचने के लिए यहां एक घोड़े को भी बुलाया गया था. डीजे की धुन पर सैकड़ो बाराती नाच रहे थे. बारातियों के डांस पर नोटों की बारिश हो रही थी. इसी दौरान घोड़े का भी दिल भी डांस करने का हुआ और वह भी नाचने लगा. घोड़ा इतना झूम के नाचा की उसकी लगाम उसके मालिक से छूट गयी और फिर बेलगाम घोड़े ने कई बारातियों को रौंद दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
घोड़े को दी जाती है नाचने की ट्रेनिंग
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में अक्सर देखा जाता है कि यहां की बारातों में घोड़ों का नचाया जाता है. कभी-कभी तो एक बारात में दर्जनों घोड़े डीजे की धुन पर नाचते हुए देखे जा सकते हैं. इनके मालिक इन्हें बकायदा इसकी ट्रेनिंग देते हैं. फिर बारातों में चाबुकों की दम पर उन्हें खूब नचाते हैं और पैसे कमाते हैं. कभी कभार कुछ लोग लोग इन्हें शराब भी पिला देते हैं. जिसके बाद इनके बेकाबू होने का खतरा बढ़ जाता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!