खरसवां की टीम को 4-2 से किया पराजित
खेल -कूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड तथा सरायकेला- खरसवां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का खिताब सरायकेला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम ने खरसवां की टीम को 4-2 से पराजित कर जीता।
मंत्री चम्पई की पहल पर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 4.30 करोड रुपए स्वीकृत-बोदरा
समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा ने कहा की सरायकेला-खरसवां का खेल के क्षेत्र में गौरवमयी इतिहास रहा है। तीरंदाजी, फुटबॉल सहित कई अन्य खेलों में भी क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने बिरसा मुंडा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए माननीय मंत्री चंपई सोरेन के प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि मंत्री द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 4.30 करोड रुपए का बजट पारित हो चुका है। उन्होंने बताया कि योजना तैयार हो चुकी है और शीघ्र ही टेंडर के बाद इस स्टेडियम के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा।
Best Goverment School In Jharkhand :टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय..कई मायनों में है ख़ास.
आठ टीमों ने लिया हिस्सा
आज 17 वर्ष आयु वर्ग के महिला वर्ग की इस प्रतियोगिता में सरायकेला, खरसवां, गम्हरिया, राजनगर, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू सहित आठ टीमों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में खरसवां ने कुचाई को जबकि सरायकेला ने चांडिल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, राजकीय छौ नृत्य कला केंद्र कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक एवं अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। समापन समारोह में ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, खो-खो संघ के सुधीर चौधरी साइकिलिंग संघ के दिलीप कुमार गुप्ता, होपना सोरेन, बलराम महतो, संजय सुंडी, वीरेन पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!