दिल्ली समेत और भी विभिन्न जिलों से वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गईं छह कार, सात बाइक और भारी मात्रा में कटे हुए वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं। 20 साल में चुरा लिए 300 वाहन, 37 केस दर्जएसएचओ अमित कुमार की मानें तो पूछताछ में गैंग सरगना जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि वह बीते 20 साल से वाहन चोरी का धंधा कर रहा है। युवाओं को अपने गैंग में शामिल कर वह वाहन चोरी कराता है। उसने 300 से अधिक वाहन चुराने की बात कबूली है।
पुलिस टीम ने गोदाम पर छापेमारी की
एसएचओ का कहना है कि जोगेन्द्र के खिलाफ दिल्ली और वेस्ट यूपी के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के 37 केस दर्ज मिले हैं। सरगना को लेकर पुलिस ने मारा सोनीपत स्थित गोदाम पर छापाएसएचओ कविनगर अमित कुमार काकरान ने बताया कि गैंग सरगना जोगेन्द्र से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने सोनीपत स्थित उसके गोदाम पर छापेमारी की। वहां पुलिस को भारी मात्रा में कटे हुए वाहनों के पार्ट्स, पांच कार व सात बाइक मिलीं। पुलिस का कहना है कि मेरठ में सोतीगंज बाजार बंद हो जाने के बाद आरोपी सोनीपत में किराए का गोदाम लेकर वाहनों की कटाई कर रहे थे। गैंग का एक सदस्य अभी फरार है।
पुलिस उसे भी पकडऩे का प्रयास कर रही है। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद वाहन चुराने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में हापुड़ के गांव गोयना निवासी जोगेन्द्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह, सोनीपत हरियाणा निवासी संदीप शर्मा उर्फ गल्ला, रामसुशील चौपाल और साहिल शामिल हैं। रामसुशील मूलरूप से दरभंगा बिहार का रहने वाला है और सोनीपत स्थित गोदाम पर वाहन कटाई का काम करता है। जबकि जोगेन्द्र सिंह गैंग का सरगना है। 50 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगालने पर मिली कामयाबीसीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि चंद रोज पूर्व गैंग के सदस्यों ने कविनगर थानाक्षेत्र से तीन कार चोरी कर ली थी। इस तरह के चोर चोरी करते है वाहनों की और फिर उसके पार्ट्स को अलग अलग कर के ज्यादा दामों में बेचते है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!