जमशेदपुर: वीमेंस युनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता के प्रयासों से इंटरमीडिएट की कक्षाएं और नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कुलपति के रूप में योगदान देते ही उन्होंने सबसे पहले इंटरमीडिएट के मसले का समुचित समाधान निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। स्वयं जाकर के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव व निदेशक से विमर्श भी किया। इसके बाद राजभवन, जैक चेयरमैन, स्कूली शिक्षा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, उपायुक्त-पूर्वी सिंहभूम, जिला शिक्षा पदाधिकारी-पूर्वी सिंहभूम से लगातार विश्वविद्यालय ने पत्राचार किया और लगभग ढाई हजार छात्राओं सहित इंटरमीडिएट सेक्शन के शिक्षक -शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मियों के हित में सकारात्मक समाधान निकालने में सफल रहीं।
उच्च शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा इंटरमीडिएट को समुचित रूप से अलग करने की स्थायी व्यवस्था करने तक जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को इंटरमीडिएट कक्षाएं चलाने व नामांकन करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने इस पर हर्ष प्रकट किया और कहा कि आगे भी बच्चियों, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के हित के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे, मैं जरूर उठाऊंगी। उन्होंने इसमें सहयोग के लिए लिए शहर के जनप्रतिनिधियों और छात्र संघ के नेतृत्व कर्ताओं को भी धन्यवाद दिया। मालूम हो कि यहां जब से नामांकन प्रक्रिया बंद करने की बात सामने आई थी छात्राएं आंदोलन कर रही थीं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!