छत्तीसगढ़ से एक बड़ा मामला बेरोजगारी को लेकर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने की माँग करते हुए भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष भाजयुमो विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि, प्रदेश सरकार चुनाव के दौरान युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर युवाओं का भरपूर वोट प्राप्त किया था। सरकार बनते ही भूपेश सरकार रोजगार देना तो दूर युवाओं को 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का जो वादा किया था उससे भी मुकर गई। सत्ता के मद में चूर भूपेश सरकार शायद ये भूल गई है कि युवा अगर सरकार बना सकती है तो गिरा भी सकती है।
भूपेश सरकार ने किया था बेरोजगारी भत्ता देने का वादा
भूपेश सरकार के वादाखिलाफी से बेरोजगार युवा काफी मर्माहत है और समय आने पर प्रदेश की दगाबाज सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, चुनाव से पहले काँग्रेस ने प्रदेश की भोली-भाली जनता से बहुत सारे वादे किये थे। जनता ने इनकी वादों पर भरोषा करके प्रदेश में भारी बहुमत से इनकी सरकार बनाई। सरकार बनते ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता से किये अपने सारे वादे भूल गई। भूपेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज प्रदेश के युवा रोजगार के अभाव में अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। आने वाले समय मे प्रदेश की युवाशक्ति कांग्रेस सरकार को मुंहतोड़ जबाब देगी।
लगभग दो घँटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रैली की शक्ल में भूपेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश के युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। गौरतलब है कि, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करते हुए भाजयुमो ने शहीद भगत सिंह चौक के पास विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। आजकल बेरोजगारी दिन पर दिन बढती जा रही है. इसीलिए युवा बेरोजगारी भत्ता की मांग कर रहे है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!