इंटरमीडिएट की पढ़ाई को लेकर उत्पन्न समस्या का समाधान 72 घंटे के भीतर करने का मिला आश्वासन
एआईडीएसओ और छात्र आजसू के संयुक्त नेतृत्व में आज 20 जुलाई को सत्र 2021-23 की सैकड़ों छात्राओं के साथ मिलकर प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक विमेंस यूनिवर्सिटी में तालाबंदी की गई। ज्ञात हो कि छात्र संघ इंटरमीडिएट की पढाई जारी रखने उद्देश्य से बहुत दिनों से लड़ाई लड़ रहा है। इसी क्रम में द्वितीय वर्ष की छात्राओं की क्लास भी बंद कर देने की सूचना मिलते ही छात्र नेता सभी छात्राओं को सूचित किया और यूनिवर्सिटी परिसर में जोरदार हंगामा किया। इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह एवम डीएसडब्ल्यू सभी की उपस्थिति में बैठक हुई और इंटरमीडिएट की पढ़ाई को लेकर उत्पन्न समस्या का समाधान 72 घंटे के भीतर कर लिया जाएगा।
Talk show: Knock Knock Let’s Talk | Episode 01 | Mashal News
निजी संस्थानों को बढ़ावा देने के लिए यहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई को बंद किया जा रहा है-साबिता
एआईडीएसओ नगर सचिव सविता सोरेन ने कहा कि किसी भी छात्र संघ के द्वारा महिला विश्वविद्यालय बनाने की मांग नहीं की गई थी। चंद लोगों के फायदे के लिए इस विश्वविद्यालय को बनाया गया है, जिसका असर अभी देखने को मिल रहा है। महिला कॉलेज एक ऐसा संस्थान है, जहां हजारों छात्राएं काफी दूर-दूर से अध्ययन करने आती हैं और स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं। कुछ निजी फायदे और निजी संस्थानों को बढ़ावा देने के लिए यहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई को बंद किया जा रहा है।
आज विश्वविद्यालय प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 72 घंटे में छात्राओं के हित में प्रबंधन निर्णय नहीं लेता है और छात्राओं के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ होता है, तो छात्र संगठन एआईडीएसओ छात्राओं को लेकर सड़क पर उतरेगा।
इस मौके पर एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष समर महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, कार्यालय सचिव सुमन मुखर्जी समेत काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!