बिहार/ खगड़िया:Captain Anand: भारत की सीमा की रक्षा करते हुए बिहार के एक सैन्य अधिकारी आज शहीद हो गये. एलओसी पर तैनात सेना के कैप्टन आनंद जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में शहीद हो गये. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सेना के जवान एलओसी पर ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान अचान एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. अचानक हुए इस विस्फोट में कई जवानों को चोट लगी हैं. जिसके बाद सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान कैप्टन आनंद ने दम तोड़ दिया. शहीद हुए कैप्टन आनंद बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे.
Also Read: United Forum of Bank Unions: बैंकों के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी आन्दोलन
उनकी ये ख़बर मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. कैप्टन आनंद के साथ एक जेसीओ भी विस्फोट में शहीद हो गए है. इसकी पुष्टि पीआरओ डिफेंस, जम्मू ने की है. जानकारी के मुताबिक आनंद कुमार के पिता बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं. आनंद पिछले महीन 21 जून को ही छुट्टी में घर आये थे और 10 जुलाई को वो छुट्टी खत्म करके ड्यूटी पर गये थे. आनंद अपने दो भाईयों में सबसे बड़े थे. उनका छोटा भाई दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहा है. इस घटना में 4 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अभी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!