परियोजना के लिए रूरल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के 247 करोड़ की ऋण राशि स्वीकृत
नाबार्ड के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट ने आज 16 जुलाई को गंजिया बराज स्थित खरकई नदी पर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के प्रगति का जायजा लिया। सीजीएम ने बताया कि नाबार्ड द्वारा इस मेगा सिंचाई परियोजना के लिए रूरल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के अंतर्गत झारखंड सरकार को 247 करोड़ रुपए की ऋण राशि स्वीकृत की गई है।
86 गाँवों की लगभग 10000 हेक्टेयर भूमि पर हो सकेगी सिंचाई
इस परियोजना से पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के आसनबनी, जादूगोडा यशपुर, नुआगढ़, ईटागढ़, जयकान, दुदगरा, टिंटिडीह, गंगागुड़ी पंचायत के 86 गाँवों के लगभग 10000 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा सकेगा, जिससे कृषि और उद्यान की गतिविधियों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सीजीएम, नाबार्ड ने एलटीआईएफ परियोजना के अंतर्गत स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के ईचा डैम सहित अन्य घटकों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
LGBTQ JAMSHEDPUR | JAMSHEDPUR | Mashal News |
परियोजना मार्च’2024 से पहले संपन्न की जा सकेगी- सिद्धार्थ शंकर (डीडीएम, नाबार्ड)
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि यह परियोजना मार्च’ 2024 से पहले पूरी की जाएगी और इसका लाभ 86 गांवों के किसानों को मिलेगा। इस अवसर पर नाबार्ड की एजीएम शिवानी मोहन सहित इस परियोजना के कार्यकारी विभाग जल संसाधन विभाग से गोपालजी मुख्य अभियंता स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना ईचा-गालुडीह कॉम्प्लेक्स सहित सम्बंधित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!