रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने रेल कर्मचारी नेताओं को आश्वस्त किया कि रेलवे स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे, बल्कि उनका विस्तार किया जाएगा। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के साथ मान्यता प्राप्त संगठनों की स्थायी तंत्र वार्ता की दिल्ली में हुई बैठक में रेलकर्मियों की समस्याएं उठाई गईं।
जिसमें रेलवे स्कूल को बंद न करने, अस्पतालों में कैशलेस इलाज, पदों को सरेंडर करने, रेलकर्मियों को ड्यूटी के दौरान ट्रेनों में सीट उपलब्ध कराने आदि मुद्दे शामिल रहें। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि रेलवे स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे, बल्कि विस्तार किया जाएगा।यह जानकारी बैठक में शामिल पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डॉ. एम राघवैया ने ऑपरेशन थियेटर सहायकों और ड्रेसरों को 4,200 ग्रेड पे देने, अनुकंपा के आधार पर मेडिकली अनफिट अभ्यर्थियों का मेडिकल कराने, उम्मीद कार्ड पर अनुबंधित अस्पतालों में हर हाल में कैशलेस उपचार उपलब्ध कराने, जीडीसीई के जरिए चयनित रेलवे कर्मचारियों के समायोजन और पदों के सरेंडर होने का मुद्दा उठाया।
बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रतिनिधि के रूप में एनएफआईआर के जोनल सचिव रमेश मिश्रा, पीआरकेएस प्रवक्ता एके सिंह भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़े :- Railway Board : झाड़सुगुड़ा से शुरू हुआ रेलवे बोर्ड चेयरमैन का निरीक्षण
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!