
रेलवे से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आ रही है. एक बहुत बड़ा सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ. शहरवासियों का 22 साल पुराना सपना आज पूरा हो गया। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से सजधज कर तैयार हुई ट्रेन हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस दौरान कांग्रेस-भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर के लोग भी शामिल हुए। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो ने नई ट्रेन सुविधा को आरंभ कराने में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर स्तर पर संपर्क बनाए रखा। इसके साथ ही कहा कि रेलवे से देश के हर व्यक्ति का गहरा जुड़ाव है।
22 साल पुराना सपना हुआ पूरा
यह जुड़ाव और मजबूत होता चला जाए, यही हम सब की परिकल्पना है। वहीं अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान कांग्रेस-भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर के लोग भी शामिल हुए। उन्होंने भविष्य में छत्तीसगढ़ से झारखंड होते हुए कोलकाता तक ट्रेन सुविधा के भी संकेत दिए। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अंबिकापुर से नई दिल्ली तक नई ट्रेन के शुभारंभ को सरगुजा के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि वर्षों पुराना सपना सच हो गया है।
वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर से निजामुद्दीन नई ट्रेन की सौगात मिलने पर राज्यसभा के पूर्व सांसद रामविचार नेताम ढोल नगाड़ों के धुन पर थिरकते नजर आए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान कई भाजपा नेता भी उनके साथ थिरके और अपनी खुशियां जाहिर की. सहारनपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ समारोह में शामिल हुए, और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मां महामाया का आशीर्वाद बना रहा तो हम अंबिकापुर से झारखंड होते कोलकाता तक ट्रेन सुविधा आरंभ कर देंगे। ये सपना 22 साल बाद पूरा हुआ है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!