
जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन की बुधवार को साकची बाजार में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू तथा संचालन महासचिव नसीम अंसारी ने किया।
बैठक में सैरात बाजार के दो-दो प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। जिला प्रशासन द्वारा सैरात बाजार के बढ़ाए गए अप्रत्याशित भाड़े एवं इसके स्थगन पर विचार किया गया। सभी प्रतिनिधियों को बाजार का सर्वे कर अपने क्षेत्र के किराये से संबंधित लोगों के विचार लेने को कहा गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द किराये की समस्या का समाधान निकाला जाए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार दोपहर 12:00 बजे जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से मिलकर किराया से संबंधित जानकारी हासिल करेगा। बैठक में संजय सिंह, शंकर प्रसाद, नरेश प्रसाद, ताराशंकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!