प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करने राजधानी पटना पहुंचे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी उनका स्वागत किया. संबोधन krte हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहां से एक संदेश देश में जाना चाहिए. उन्होंने दो चीजों की मांग की। पहला कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की, दूसरा बिहार में लोकतत्र की पाठशाला स्थापित करने की मांग की.
माननीय प्रधानमंत्री जी,
हमारे राज्य के वैशाली से ही लोकतंत्र बाकी जगहों पर प्रसारित हुआ। अतः School of Democracy & Legislative Studies जैसी एक संस्था बिहार में स्थापित हो। जिसके माध्यम से विधायी और लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर शोध एवं अध्ययन के अवसर और प्रशिक्षण दिया जा सके। pic.twitter.com/ySIEO3ZEff
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 12, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
इसी प्रांगण में हम जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की आदमक़द प्रतिमा के बगल में बैठे है। हमारी माँग है कि कर्पूरी जी को भारत रत्न देकर इस शताब्दी वर्ष समारोह एवं देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की कृप्या करें। pic.twitter.com/kRsDCzBRHM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 12, 2022
वहीं, माले विधायक महबूब आलम पीएम मोदी को ज्ञापन देने के लिए लाए थे लेकिन जैसे ही वो अपनी सीट से ज्ञापन लेकर आगे बढ़े, तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने माले विधायक का ज्ञापन लिया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!