बिहार/गोपालगंजः बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ अपने पैतृक गांव में छुटियां एंजॉय कर रहे हैं. अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने पैतृक गांव गोपालगंज के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव में अपने माता-पिता से मिलने पहुंचे है. बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार वह 6 माह बाद गांव आये है. गांव में माता पिता और बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आए है. पंकज अपने पिता पंडित बनारस तिवारी माता हेमवती देवी बड़े भाई विजेंद्र तिवारी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांव में वह आनंद से है, बोरवेल पर नहा रहे हैं, परिजनों संग लिट्टी बना रहे हैं, भागमभाग भरी ज़िन्दगी से निकलकर यहाँ इतमिनान के कुछ वक्त बिताने आये है.
Also Read: यूट्यूब पर रितेश पांडे के नए गाने ने मचाया धमाल,’पगली के मति’ 4 दिनों से ट्रेंडिंग लिस्ट में
लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है.पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी आनेवाली फिल्मों में फुक्रे 3, ओ माई गॉड 2, वेव सीरीज मिर्जापुर 3 जल्द शामिल है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. उन्होंने कहा कि एक संयोग होता है कि पंकज कोई फिल्म रिलीज होने से पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लेने गांव में होते हैं. इस बार वह शेरदिल रिलीज होने के बाद घर पहुंचे है. शेरदिल-द पीलीभीत सागा में शहरीकरण के प्रतिकूल प्रभावों, मानव और पशु संघर्ष साथ ही गरीबी के बारे में एक कहानी सामने रखी गई है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी खास भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म श्रीजीत मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!